Laghumai Churan

लघुमाई चूर्ण
गुण और उपयोग (Uses and Benifits )——
- इस चूर्ण क सेवन से आमशूल
- आमातिसार और विशेषत रक्तातिसार नष्ट होता है।
- रक्तातिसार में इस चर्ण क उपयोग से शीघ्र लाभ होता है ।
- सामान्यतः सभी अतिसारों में यह अच्छा लाभ करता है।
मात्रा और अनुपान (Dose and Anupan) —४ रत्ती(500 mg) सुबह-शाम चावल के पानी के साथ दें।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation); छोटी माई, मोचरस, आम की गुठली की गिरी, पाषाण भेद, धाय के फूल और अतीस ३-३ माशा, अफीम और गेरू ६-६ माशा लेकर सबको यथाविधि चूर्ण बना ले। –बृ.नि.र