HardIye Churan

हृद्य चूर्ण
गुण और उपयोग (Uses and Benifits ) –
- हृदय की दुर्बलता (धड़कन), नाड़ी वेगाधिक्य–इन लक्षणों में इस चूर्ण का प्रयोग करें।
- हृदय रोग मे उपद्रव रूप मे जब सर्वांग शोथ हो तब आरोग्य वद्धनी के साथ मिलाकर इसका उपयोग करने से विशेष लाभ होता हैं। पुरानी खाँसी मं जब कफ आधिक और चिकना पड़ता हो, साथ ही हृदय की दुर्बलता हो तो इसमें जंगली प्याज को सुखाकर, उसका कपडछन चूर्ण १ भाग मिलाकर इसका प्रयोग करें ।
- यदि रोगी को हल्लास और वमन हो तो इसका प्रयोग कुछ दिन बन्द कर दें।
- डिजिटेलिस भारत मे कश्मीर प्रान्त मे होता हे एवं बम्बई की झण्डु फार्मेसी डिजिटेलिस-पत्र चूर्ण बेचती है।
मात्रा और अनुपान (Dose and Anupan) —: १ से २ रत्ती तक प्रात:-साय शहद से दें।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation); डिजिटेलिस-पत्र का चूर्ण १ भाग, साम्भर श्रंग की भस्म २ भाग लेकर ३ घण्टा तक मर्दन करके सरक्षित रख ले।