Balchaturbhadar Churan

बालचातुभद्र चूर्ण
गुण और उपयोग–
- इस चर्ण के सेवन से बच्चों के ज्वर, अतिसार, खाँसी और वमन आदि रोग नष्ट होते हैं।
- यह चूणं बच्चों की बीमारी के लिये बहुत प्रसिद्ध है।
- सर्वसाधारण में यह चौहद्दी, चौमजी,चटनी आंद नामों से प्रसिद्ध हैं।
- यह दवा बच्चों के लिये अमृत के समान गुण करती है! बच्चों क ज्वर के साथ होने वाले पतले दस्त, दूध न पचना, पेट फूल जाना, पेट में ददं हाना आदि रोगों में यह दवा माँ के दध क साथ अथवा उपरोक्त अनपान के साथ देने से बहत शीघ्र लाभ करती है।
- बच्चों को सर्दी, ज॒काम, खाँसी अक्सर होते रहते हैं। इन विकारों में तथा दाँत निकलते समय होने वाले विकार, अतिसार, ज्वर, वमन आदि मं इसका उपयोग श्रेष्ठ गुणकारी है।
- हर घर में हमेशा रखने योग्य और्षाध है।
मात्रा और अनुपान–२ से 5 रत्ती शहद में मिला कर दिन में दो बार दें।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि : नागरमोथा, छोटी पीपल, अतीस और काकड़ासिंगी–प्रत्येक सम भाग लेकर * कपड्छन चूर्ण बना शीशी में सुरक्षित रख लें। –सि. यो. सं.