Triphaladi Kwath
त्रिफलादि क्वाथ
गुण और उपयोग (Uses and Benefits)
- इस क्वाथ का सेवन करने से समस्त प्रकार के कठिन पाण्डु रोग, कामला और हलीमक रोग नष्ट होते हैं।
- विशेषतः पित्त-विकृति-जन्य पाण्डु, कामला और दूषित जल के पीने से उत्पन्न हुआ पाण्डु, कामला रोग शीघ्र नष्ट होता है।
- इसका फाण्ट या हिम बनाकर शहद मिला करके पीना भी लाभप्रद है।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation) – हरण्ड, बहेड़ा, आँवला, गिलोय, कुटकी, नीम की छाल, चिरायता, वासा–ये प्रत्येक 3-3 माशा लेकर इनका यवकुट चूर्ण करें, पश्चात् इनको 1 पाव पानी में पकावें, आधा पाव पानी शेष रहने पर उतार कर छान लें और मिश्री मिलाकर दिन में दो-तीन बार पिलावें। –शा. सं.