Tarunyeadi Kwath
तारुण्यादि कषाय ( दस्तावर )
गुण और उपयोग (Uses and Benefits)
- यह क्वाथ दस्तावर है।
- इस क्वाथ के उपयोग से बिना तकलीफ के दो-तीन साफ दस्त हो कर पेट शुद्ध हो जाता है।
- पित्त प्रकृति वालों तथा कोमल प्रकृति वालों के लिये यह बहुत ही उपयोगी, मृदुविरेचक योग है।
- जीर्णकब्ज के रोगियों को भी बीच-बीच में सेवन कराते रहने से आंत मुलायम होकर कब्ज नष्ट हो जाता है।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation) – गुलाब के फूल 4 तोला, सनाय 1 तोला, सौंफ 1 तोला और मुनक्का 2 तोला लेकर सब को बिना कूटे ही रात को 20 तोला जल में भिंगो दें। सबेरे पकाकर 5 तोला जल बाकी रहे, तब उसमें 1 तोला शर्कर (यूनानी-शुरन्जबीन) या 6 माशा मिश्री मिला, कपड़े से छानकर पिलावें । सि. यो. सं.