Nasarshohar Tel

नासार्शोहर तैल
गुण और उपयोग (Uses and Benefits)
- रूई का फाहा बनाकर इस तेल में डुबोकर नाक में टपकाने से नाक में होने वाले मस्से दूर हो जाते हैं।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation): – गृहधूम (घर की छत में जमा हुआ धुआँ), छोटी पीपल, देवदारु, जवाखार, करंज की छाल, सैंधा नमक और अपामार्ग के बीज, प्रत्येक 2-2 तोला लें, इन्हें जल में पीसकर कल्क बनावें। फिर इसको 64 तोला तिल तेल और 256 तोला जल में मिलाकर तेलपाक-विधि से पकावें। सिद्ध होने पर छान कर रख लें। सि. यो. सं.