Janam Ghutti Kada
जन्मघूंटी ( काढ़ा)
गुण और उपयोग (Uses and Benefits)
- इस जन्मधूंट का प्रयोग कराने से बच्चों को होने वाली सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ, खाँसी, अजीर्ण, वमन, अतिसार आदि समस्त बाल-रोग शीघ्र नष्ट होते हैं।
- बच्चों के लिये यह अत्यन्त गुणकारी घूँटी होने के कारण कितनी ही माताएँ अपने बच्चे को जन्मकाल से ही यह घूंटी पिलाती रहती हैं, जिससे बच्चे तन्दुरुस्त रहते हैं तथा किसी प्रकार की बीमारी होने का भय नहीं रहता है।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation) – सौंफ, सौंफ की जड़, वायविडंग, अमलतास का गूदा, सनाय की पत्ती, छोटी हरड़, बड़ी हर्ड़ का छिलका, बच, अंजीर, अजवायन, गुलाब के फूल, ढाक के बीज, मुनक्का, उन्नाव, गुड़, शुद्ध टंकण–ये प्रत्येक द्रव्य 1-1 भाग लेकर इनको एकत्र मिला कर जौकुट चूर्ण करें। पश्चात् इस चूर्ण में से डेढ़ माशा या 3 माशा चूर्ण बालक की अवस्थानुसार लेकर 1 छटाँक पानी में मिलाकर क्वाथ बनावें, 1 तोला जल शेष रहने पर उतार कर छान लें और इसमें जरा-सा काला नम्क मिलाकर पिलावें। –आरोग्य-प्रकाश