Guduchiadi Tel

गुडूच्यादि तैल
गुण और उपयोग (Uses and Benefits) :
- इस तेल की मालिश करने से वातरक्त, तिमिर रोग, कुष्ठरोग, त्वचा के विकार, विसर्प, पसीना अधिक आना, खुजली और दाह आदि रोग नष्ट होते हैं।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation): – मूर्च्छित तिल तेल 28 तोला, गिलोय का क्वाथ 52 तोला, गो-दुग्ध 128 तोला, गिलोय का कल्क 32 तोला लेकर सबको एकत्र मिला तेल पाक-विधि से तेल-पाक करें। तेल मात्र शेष रहने पर उतार ले और छान कर सुरक्षित रख लें। –भै. र.
सरयू प्र. की टीका वक्तव्य कुछ वैद्य मूलग्रन्योक्त “पय” शब्द से गो-दुग्ध न लेकर जल लेते हैं, क्योंकि “पय” शब्द जल और दुग्ध दोनों का पर्यायवाची है।