Dadim Putpak
दाड्मि पुटपाक
गुण और उपयोग (Uses and Benefits)
- इस दाड़िम पुटपाक के रस को पीने से समस्त प्रकार के अतिसार रोग नष्ट होते हैं।
- इसके अतिरिक्त प्यास, दाह, रक्तपित्त रोग एवं पित्तजन्य रोगों में भी उत्कृष्ट लाभ करता है।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation) – अच्छे प्रकार से पका हुआ मीठा अनार लेकर, उस पर एक अंगुल मोटी कपड़मिट्टी करके पुटपाक-विधि से पकावें, पश्चात् कपड़मिट्टी हटाकर अनार को निकाल कर, उसका रस निकालकर शीतल होने पर शहद (दशमांश) मिलाकर दिन में तीन-चार बार पिलावें। –शा. ध. सं.