Brahmi Tel

ब्राह्मी तैल-औषधि-सिद्ध
गुण और उपयोग (Uses and Benefits):
- यह तैल सौम्यगुणयुक्त, शीतलतादायक, बुद्धिवर्द्ध और केश (बाल) वर्द्धक है। सिर में इस तैल की मालिश करने से दिमागी कमजोंरी को नष्ट कर बुद्धि बढ़ाता है I
- नेत्रों की ज्योति बढ़ाने में उत्तम गुणकारी है। –आनुभविक प्रयोग
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation): – तिल तेल 10 सेर 10 छटाँक लें और भ्राह्मी-पत्ती (हरिद्वारी) 1 सेर लेकर 8 गुने जल मे पकावें, चतुर्थाश जल शेष रहने पर उतार लें, पश्चात् इसको बिना छाने ही (फोंक सहित) तिल तेल में मिला कर मन्दाग्नि पर पाक करेँ। तैल सिद्ध होने पर उतार कर छान लें। शीतल होने पर इसमें 5 आना भर ग्रीन कलर तेल में मिलाने के बाद सुरक्षित रख ले।