Badhirye Nashak Tel

बाधिर्य नाशक तैल
गुण और उपयोग (Uses and Benefits):
- कान में ज्यादा मैल जम जाने
- कान के छेद किसी कारण बन्द हो जाने
- सुनने की शक्ति कम हो जाने या सुनाई कम देने पर इस तैल का उपयोग करें।
- कान में किसी प्रकार बीमारी हो, तो इससे पूर्ण लाभ होता है।
मुख्य सामग्री तथा बनाने विधि ( Main Ingredients and Method of Preparation): – शहद, अदरख का रस, सहिजन की जड़ की छाल का रस और केले की जड़ का रस–प्रत्येक 1 -1 सेर, तिल तेल 4 सेर लेकर सबको एकत्र मिलाकर पकावें। तेलमात्र शेष रहने पर उतार कर छान करके रख लें। यो. त.